रागिनी MMS 2.2 का पोस्टर रिलीज, जानिए कौन है ये एक्ट्रेस

By - Bhaskar Hindi |12 Sept 2017 4:54 PM IST
रागिनी MMS 2.2 का पोस्टर रिलीज, जानिए कौन है ये एक्ट्रेस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एकता कपूर ने रागिनी MMS 2.2 का फर्स्ट लुक अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें टॉपलेस हुई एक्ट्रेस की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा हुआ है, ‘अंदाजा लगाएं..कौन वापस आ रहा है।’ ALT बालाजी बैनर इस बार फिल्म नहीं बल्कि वेब सीरीज लेकर दर्शकों के सामने आ रहा है। इस वेब सीरीज में लीड रोल में करिश्मा शर्मा नज़र आएंगी।
कौन है करिश्मा शर्मा ?
करिश्मा शर्मा सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ और ‘ये हैं मोहबब्तें’ से सुर्खियां बटोर चुकी हैं। एकता कपूर के सीरियल ‘ये हैं मोहबब्तें’ में रैना का किरदार निभाने वाली करिश्मा शर्मा हमेशा चर्चा में रहीं हैं। इसके अलावा करिश्मा अपने सोशल नेटवर्क पर हमेशा बोल्ड फोटो अपलोड करती रहतीं हैं।

1/8NULL

2/8NULL

3/8NULL

4/8NULL

5/8NULL

6/8NULL

7/8NULL

8/8NULL
Created On :   12 Sept 2017 9:58 AM IST
Next Story