ट्रेजेडी ड्रामा नहीं बल्कि पॉलिटिकल गेम हैं फिल्म दास देव, देखें ट्रेलर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुधीर मिश्रा निर्देशित फिल्म "दास देव" की काफी समय से चर्चा हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक सुधीर मिश्रा ने कहा कि उनकी दास देव" का ‘देवदास से दूर दूर तक वास्ता नहीं है। हम राजनीति के मारे देवदास की कहानी लेकर आए हैं। फिल्म में राजनीति का तड़का है। ट्रेलर का लॉन्च 25 निर्देशकों के हाथों हुआ। इस फिल्म में ऋचा चड्डा पारो की भूमिका में दिखाई देंगी। वही फिल्म में चांदनी (चंद्रमुखी) की भूमिका में अदिति राव हैदरी और देव की भूमिका राहुल भट्ट दिखाई देंगे। फिल्म में अदिति आपको बोल्ड अवतार में दिखाई देंगी।
समकालीन राजनीत पर आधारित है फिल्म
फिल्म "दास देव" में कलाकारों के नाम के अलावा कुछ भी समानता नहीं है। सुधीर मिश्र कहते हैं “मेरी फिल्म के पात्रों के नाम भले ही शरतचंद्र चटर्जी के उपन्यास देवदास से लिए हो लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि इस फिल्म में आपको शरतचंद्र की कहानी देखने नहीं मिलेगी। तो मैं आपसे कहना चाहता हूं कि अगर आपको शरतचंद्र की देवदास देखनी है तो आप निराश होंगे और ऐसे में आप यह फिल्म देखने मत आइयेगा।
बता दें कि सुधीर मिश्रा को अलग तरह का सिनेमा बनाने के लिए जाना जाता है। बता दें सुधीर मिश्रा इससे पहले हजारों ख्वाहिशें ऐसी, ये साली जिंदगी, खोया चांद, जैसी हिट फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया है। ट्रेलर की शुरुआत ही दमदार डायलॉग से होती है। "अगर वाकई पावर की ख्वाहिश हो, तो दिल के मामलों को दूर रखना चाहिए... आड़े आते हैं।फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प है, जिसमें प्यार और पावर के बीच के खेल को दिखाया गया है। ट्रेलर में एक दमदार डायलॉग है "मेरी हर बात पर शक करना लेकिन इस बात पर नहीं कि मुझे तुमसे प्यार है।" इस शानदार डायलॉग को सुनने के बाद फिल्म देखने की दिलचस्पी और बढ़ जाएगी।
23 मार्च को होगी रिलीज
सुधीर मिश्र की फिल्म "दास देव" उत्तर प्रदेश की राजनीति की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म दासदेव में ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, विनीत सिंह, सौरभ शुक्ला, विपिन शर्मा, अनुराग कश्यप (गेस्ट अपीरियंस) और राहुल भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में कई सारे ट्वीस्ट और टर्न हैं। फिल्म में मुक्काबाज़ फेम विनीत कुमार सिंह भी हैं। फिल्म "दास देव" 23 मार्च को रिलीज हो रही है।
Created On :   15 Feb 2018 2:27 PM IST