राहुल महाजन ने 18 साल छोटी विदेशी गर्लफ्रेंड से की तीसरी शादी

राहुल महाजन ने 18 साल छोटी विदेशी गर्लफ्रेंड से की तीसरी शादी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीवी पर रिऐलिटी शोज से पहचान बनाने वाले और दिवंगत बीजेपी नेता प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन ने तीसरी शादी कर ली है। अपनी दो असफल शादियों के बाद राहुल ने तीसरी शादी अपनी गर्लफ्रेंड और कजाकिस्तान की मॉडल नताल्या इलिना से की। बता दें नताल्या राहुल से 18 साल छोटी है। इस बार 43 साल के राहुल का दिल 25 साल की मॉडल नताल्या पर आ गया था। शादी 20 नवम्बर को एक निजी समारोह में में हुई। जानकारी के अनुसार, राहुल ने अपनी गर्लफ्रेंड से मालाबार हिल पर स्थित एक मंदिर में शादी रचाई। इसमें राहुल का परिवार और बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए। राहुल ने अपनी तीसरी शादी के बारे में मुंबई मिरर को जानकारी देते हुए बताया- मैंने पहली दो शादियां काफी धूमधाम से की थीं, लेकिन वो रिश्ते नहीं चले। इसलिए मैं इस बार कोई दिखावा नहीं चाहता था।

 

राहुल ने बताया- मैं और नताल्या पिछले एक साल से एक-दूसरे से परिच‍ित हैं। हम दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझ चुके हैं। वो अपना बिजनेस शुरू करना चाहती है, जिसमें मैं उसका साथ दूंगा। फैमिली लाइफ को दिमाग की शांति सबसे ज्यादा जरूरी है। बता दें कि राहुल से नताल्या 18 साल छोटी हैं, लेकिन राहुल का मानना है कि उम्र का ये अंतर उनके लिए मायने नहीं रखता है। राहुल ने नेशनल टीवी पर रियलिटी शो राहुल दुल्हन‍िया ले जाएंगे में 2010 में दूसरी शादी की थी, लेकिन 2014 में दोनों का तलाक हो गया। राहुल ने पहली शादी 2006 में श्वेता सिंह से की थी। 2 साल बाद दोनों का तलाक हो गया।

 

पहली दो बीवियों ने लगाए थे मारपीट के आरोप
रियलिटी शो "स्वंयवर" में मिले थे और इसके बाद शादी के बंधन में बंध गए थे। कुछ महीने बाद डिंपी ने राहुल पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। डिंपी के मुताबिक, शादी के कुछ दिनों बाद ही राहुल ने मुझसे मारपीट और घरेलू हिंसा करना शुरू कर दिया था। राहुल महाजन से तलाक के बाद डिंपी ने 2015 में 27 नवंबर को रोहित रॉय से शादी की थी। रोहित दुबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं। दोनों की वेडिंग सेरेमनी उनके होम टाउन कोलकाता में हुई थी। रोहित और डिंपी की एक बेटी भी है, जिसका नाम रियाना है। बता दें कि डिंपी गांगुली बिग बॉस के आठवें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। इस सीजन में उनके एक्स हसबैंड राहुल महाजन की एंट्री भी विशेष सीक्वेंस के तहत हुई थी और दोनों के बीच कि नजदीकियां खूब चर्चा में रही थीं।

 

पहली पत्नी श्वेता ने भी राहुल पर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए थे। दोनों की शादी अगस्त 2006 में हुई थी। श्वेता और राहुल लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे और ये एक लव मैरिज थी। हालांकि शादी के बाद से ही लगातार दोनों के बीच झगड़े और मारपीट की खबरें आती रही थीं। श्वेता राहुल के बचपन की दोस्त थीं। दोनों ने अमेरिका के फ्लाइंग स्कूल से साथ में पढ़ाई की थी।

Created On :   24 Nov 2018 11:15 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story