ओटीटी शो नक्सल के लिए पुलिस बनेंगे राजीव खंडेलवाल

Rajeev Khandelwal to become police for OTT show Naxalites
ओटीटी शो नक्सल के लिए पुलिस बनेंगे राजीव खंडेलवाल
ओटीटी शो नक्सल के लिए पुलिस बनेंगे राजीव खंडेलवाल
हाईलाइट
  • ओटीटी शो नक्सल के लिए पुलिस बनेंगे राजीव खंडेलवाल

मुंबई, 21 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता राजीव खंडेलवाल आगामी वेब शो नक्सल में पुलिस की भूमिका में नजर आएंगे।

इस वेब शो में राजीव के किरदार का नाम राघव है।

अपने किरदार और शो के बारे में राजीव ने कहा, नक्सल में उन मुद्दों को दिखाया गया है, जो दशकों से चले आ रहे हैं। मेरे ख्याल से बताने के लिए यह एक प्रासंगिक कहानी है और आपने इस बारे में जो कुछ भी अभी तक देखा है, इसमें वह चीजें नहीं दिखाई गई हैं। वहीं मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर दर्शक मुझे ऐसे किरदार में देखेंगे, जिसमें उन्होंने पहले नहीं देखा होगा।

दस एपिसोड के इस सीरीज में लाल विद्रोह के खिलाफ काल्पनिक कहानी को दिखाया जाएगा। इसका निर्देशन कुणाल कोहली कर रहे हैं।

नक्सल जी5 पर प्रसारित होगी।

Created On :   21 Feb 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story