2.0 का ट्रेलर रिलीज, अक्षय कुमार और रजनीकांत का जबरदस्त धमाल

2.0 का ट्रेलर रिलीज, अक्षय कुमार और रजनीकांत का जबरदस्त धमाल
2.0 का ट्रेलर रिलीज, अक्षय कुमार और रजनीकांत का जबरदस्त धमाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की मच अवेटेड फिल्म 2.0 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म कई दिनों से लगातार चर्चाओं में बनी हुई थी। गणेश चतुर्थी के मौके पर ही फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था और अब फाइनली इस फिल्म का ट्रेलर आ गया है। ट्रेलर में विलेन अक्षय और चिट्टी रोबो यानी रजनीकांत के बीच टक्कर दिखाई गई है। फिल्म में अक्षय पावरफुल शक्तियों से लैस हैं। ये पावरफुल विलेन सारे शहर के मोबाइल छीन लेता है। ऐसे में फिल्म रोबोट का चिट्टी फिल्म के सीक्वल में इसका मुकाबला करने के लिए वापस आता है।

 


ट्रेलर में शहर भर में मौजूद लोगों के पास मोबाइल फोन को विलेन अपनी ताकत से खींच लेता है। इसके बाद चील के रूप में पूरे शहर में आतंक मचा देता है। पावरफुल विलेन से लड़ने के लिए "रोबोट" फिल्म की ही तरह सुपर पॉवर का यूज करने के लिए साइंटिस्ट डॉक्टर वशीकरण बने रजनीकांत "चिट्टी" को बुलाते हैं। देखना यह होगा कि लोगों के पास से मोबाइल फोन के गायब होने की क्या वजह हो सकती है। मानवता को बचाने के लिए चिट्टी और विलेन के बीच लड़ाई होती है, इसमें जीतेगा कौन और कैसे ? यह फिल्म देखने के बाद ही सामने आ सकेगा। इस फिल्म को 29 नवंबर 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

Created On :   3 Nov 2018 4:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story