2.0 का ट्रेलर रिलीज, अक्षय कुमार और रजनीकांत का जबरदस्त धमाल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की मच अवेटेड फिल्म 2.0 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म कई दिनों से लगातार चर्चाओं में बनी हुई थी। गणेश चतुर्थी के मौके पर ही फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था और अब फाइनली इस फिल्म का ट्रेलर आ गया है। ट्रेलर में विलेन अक्षय और चिट्टी रोबो यानी रजनीकांत के बीच टक्कर दिखाई गई है। फिल्म में अक्षय पावरफुल शक्तियों से लैस हैं। ये पावरफुल विलेन सारे शहर के मोबाइल छीन लेता है। ऐसे में फिल्म रोबोट का चिट्टी फिल्म के सीक्वल में इसका मुकाबला करने के लिए वापस आता है।
ट्रेलर में शहर भर में मौजूद लोगों के पास मोबाइल फोन को विलेन अपनी ताकत से खींच लेता है। इसके बाद चील के रूप में पूरे शहर में आतंक मचा देता है। पावरफुल विलेन से लड़ने के लिए "रोबोट" फिल्म की ही तरह सुपर पॉवर का यूज करने के लिए साइंटिस्ट डॉक्टर वशीकरण बने रजनीकांत "चिट्टी" को बुलाते हैं। देखना यह होगा कि लोगों के पास से मोबाइल फोन के गायब होने की क्या वजह हो सकती है। मानवता को बचाने के लिए चिट्टी और विलेन के बीच लड़ाई होती है, इसमें जीतेगा कौन और कैसे ? यह फिल्म देखने के बाद ही सामने आ सकेगा। इस फिल्म को 29 नवंबर 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
ट्रेलर शनिवार को पहले दोपहर 12 बजे आना था, लेकिन देरी की वजह से अब संभावित समय 1 बजे आया। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के मौके पर सुपरस्टार रजनीकांत के अलावा विलेन का रोल निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी पहुंचे। यहां फिल्म के मेकर्स समेत अन्य स्टार कास्ट भी शामिल हुए। 2.0 के ट्रेलर को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में लॉन्च किया गया है। फिल्म में बेहतरीन स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है। पिछली फिल्म की तरह इस बार भी फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है।
टीजर के बाद अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। 3 नवम्बर को यानि आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस ट्रेलर में चिट्टी और विलेन अक्षय के बीच जबरदस्त लड़ाई होती दिख रही है। ट्रेलर में मोबाइल फोन्स को लेकर लड़ाई हो रही है। बता दें कि बीते दिनों ही जब फिल्म का टीजर आया था तब फिल्म के टीजर में अक्षय कुमार ज्यादा देर के लिए नजर नहीं आए थे। इसके खिलाफ लोगों ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया था। अब ऐसे में खबर मिली है कि ट्रेलर में अक्षय कुमार खूब नजर आने वाले हैं। इस बार फिल्म में लीड रोल में एमी जैक्सन हैं। करीब 550 करोड़ के वीएफएक्स का काम इसमें किया गया है। बताया गया कि, फिल्म में देश और दुनिया के कुल मिलाकर 3000 से भी ज्यादा टेक्नीशियन्स लगे हैं। फिल्म 28 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
Created On :   3 Nov 2018 4:46 PM IST