- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Rajinikanth once called Dhanush 'good father and son-in-law', old video surfaced
धनुष-ऐश्वर्या का तलाक: धनुष को कभी 'अच्छे पिता और दामाद' कहते थें रजनीकांत सामने आया पुराना वीडियो सामने

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साउथ के सुपरस्टार धनुष और उनकी पत्नी ऐश्वर्या ने इस हफ्ते अपने तलाक का ऐलान कर दिया है। इस बात सामने आते ही हर कोई हैरान रह गया, दोनों के फैंस को इस खाबर से काफी बड़ा झटका लगा है। इस खबर आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर सुपरस्टार रजनीकांत का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपने दामाद की तरीफ करते हुए देखे जा सकते है। धनुष को एक अच्छे पिता और दामाद के रूप में बताते हुए, रजनीकांत वीडियो में कहते हैं, “धनुष एक अद्भुत लड़का है। वह अपने माता-पिता का सम्मान करता है, उन्हें भगवान मानता है। वह अपनी पत्नी की देखभाल करता है। वह एक अच्छा पिता, एक अच्छा दामाद, एक अच्छा इंसान, एक कमाल का टैलेंट हैं।" बता दें कि यह वीडियो 2018 में 'काला' के म्यूजिक लॉन्च पर शूट किया गया था।
Apart From Trolls. Feeling sad For Rajini. Stay Strong #Dhanush #DhanushDivorce #Divorce @dhanushkraja#Beast #Thalapathy66 @actorvijay pic.twitter.com/3brl7XYWNu
— பாண்டி (@PandiyanKpm) January 18, 2022
तलाक पर बोले धनुष के पिता
तलाक की खबरों पर धनुष के पिता ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, फिल्म निर्माता कस्तूरी राजा ने कहा है कि कपल एक पारिवारिक झगड़े से गुजर रहा था। उन्होंने एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए तलाक के बारे में बात करने से इनकार कर दिया साथ ही यह भी बताया कि अलग हो चुके कपल इस समय हैदराबाद में हैं और उन्होंने उनसे फोन पर बात की और उन्हें कुछ सलाह भी दी है।
सोशल मीडिया पर की थी तलाक की घोषणा
धनुष और उनकी पत्नी ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को तलाक की खबर साझा की थी, धनुष ने सोमवार को ट्वीटर पर एक पोस्ट शएयर किया था। वहीं ऐश्वर्या रजनीकांत ने इंस्टाग्राम पर एक ही नोट शेयर किया, जिसके साथ लिखा, "कोई कैप्शन नहीं केवल आपकी समझ और आपके प्यार की आवश्यकता है!" धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने 2004 में भव्य शादी की थी और इसमें बॉलीवुड के कई सितारें भी शामिल हुए थे। फिलहाल कपल दो बेटों के माता-पिता हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो धनुष आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आए थे। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सारा अली खान और अक्षय कुमार भी अहम भूमिकाओं में थे।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
फिल्म ने भारी उत्साह पैदा किया : धनुष की द्विभाषी फिल्म का शीर्षक तमिल में वाथी, जबकि तेलुगु में सर है
अतरंगी रे ट्रेलर रिलीज: धनुष, सारा अली खान, अक्षय कुमार का लव ट्रायंगल दिखेगा फिल्म में, ड्रामा और एक्शन से है भरपूर
67वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स: कंगना रनौत को चौथी बार मिला नेशनल अवॉर्ड, मनोज बाजपेयी और धनुष भी हुए सम्मानित