राजीव खंडेलवाल : नक्सलबाड़ी में दिखेगा नक्सलियों और उद्योगपतियों के बीच संग्राम
- राजीव खंडेलवाल : नक्सलबाड़ी में दिखेगा नक्सलियों और उद्योगपतियों के बीच संग्राम
मुंबई, 5 नवंबर (आईएएनएस)। आगामी वेब सीरीज नक्सलबाड़ी का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। वेब सीरीज में नायक की भूमिका निभा रहे अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने कहा है कि यह उद्योगपतियों और नक्सलवादियों के बीच संघर्ष की यह एक्शन से भरपूर कहानी है।
राजीव ने ट्रेलर के बारे में कहा, ट्रेलर में नक्सलियों के साथ युद्ध की एक झलक साझा की गई है, जिनके पास अपना एजेंडा है और उद्योगपति के पास भी अपना एजेंडा है। और फिर यहां राजनीति है। हर कोई कहता है कि वह अच्छे के लिए यह सब कर रहा है। इसके अलावा भी बहुत कुछ चल रहा है। इस प्रोजेक्ट के लिए बहुत कुछ किया गया है और मुझे वास्तव में उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।
इस वेब सीरीज में राजीव खंडेलवाल के अलावा टीवी अदाकारा टीना दत्ता, श्रीजिता डे, सत्यदीप मिश्रा शक्ति आनंद और आमिर अली भी नजर आएंगे।
यह सीरीज 28 नवंबर को जी-5 पर रीलीज होगी।
एकेके/एसजीके
Created On :   5 Nov 2020 6:30 PM IST