राजकुमार राव ने बाल कलाकार पत्रलेखा की झलक साझा की

Rajkumar Rao shared a glimpse of child artiste Patralekha
राजकुमार राव ने बाल कलाकार पत्रलेखा की झलक साझा की
राजकुमार राव ने बाल कलाकार पत्रलेखा की झलक साझा की

मुंबई, 27 जून (आईएएनएस)। अभिनेता राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अभिनेत्री-गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के बचपन की कुछ तस्वीरों को साझा किया है।

अभिनेता ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, बाल कलाकार..पत्रलेखा।

अभिनेता इन दिनों कई थ्रोबैक तस्वीरें साझा कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक तस्वीर साझा कर ओमेर्टा के दिनों को याद किया।

राजकुमार राव की झोली में फिलहाल लूडो, रूहीअफ्जा और छलांग जैसी फिल्में हैं।

अभिनेता मैन बुकर प्राइज विजेता उपन्यास द व्हाइट टाइगर के एडेप्टेशन में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा संग भी नजर आएंगे।

Created On :   27 Jun 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story