कोविड-19 फंड में राजकुमार राव ने दिया योगदान

Rajkummar Rao contributed to Kovid-19 fund
कोविड-19 फंड में राजकुमार राव ने दिया योगदान
कोविड-19 फंड में राजकुमार राव ने दिया योगदान
हाईलाइट
  • कोविड-19 फंड में राजकुमार राव ने दिया योगदान

मुंबई, 30 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव कोरोनोवायरस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राहत कोष, मुख्यमंत्री (महाराष्ट्र) राहत कोष और जोमेटो फीडिंग इंडिया में योगदान दिया है, ताकि जरूरतमंद परिवारों को सहायता प्रदान की जा सके।

हालांकि राजकुमार राव इस बात का खुलासा नहीं करना चाहते हैं कि उन्होंने कितनी राशि दी है।

उन्होंने रविवार को ट्वीट किया, कोरोनावायरस के खिलाफ इस लड़ाई में हमारे प्रशासन की मदद करने के लिए एक साथ खड़े होने का समय है। हैशटैगपीएमरिलीफफंड, हैशटैगसीएमरिलीफफंड और हैशटैगजोमेटोफिडिंगइंडिया को जरूरतमंद परिवारों को खिलाने में मदद करने के लिए मैंने अपना काम किया है। आप जो भी कर सकते हैं उसमें सहयोग करें। हमारे देश को हमारी जरूरत है। जय हिन्द।

वहीं उनके कुछ प्रशंसकों ने राशि का खुलासा नहीं करने को लेकर उनकी प्रशंसा की।

एक यूजर ने लिखा, बहुत अच्छे राजकुमार राव जो आपने राशि को सार्वजनिक नहीं किया, आपको सलाम।

Created On :   30 March 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story