दैनिक भास्कर हिंदी: किसी दिन बाथरूम के बाहर गाना चाहते हैं राजकुमार राव

August 13th, 2020

हाईलाइट

  • किसी दिन बाथरूम के बाहर गाना चाहते हैं राजकुमार राव

मुंबई, 13 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव खुद को एक बाथरूम सिंगर मानते हैं। हालांकि वह एक दिन बाथरूम के बाहर गाने का सपना देख रहे हैं।।

अभिनेता अपने इंस्टाग्राम एक तस्वीर साझा किया, जिसमें वह सूट पहने बाथटब पर बैठकर हैंडशॉवर को माइक की तरह पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, मैं गाने का अभ्यास कर रहा हूं, पर एक दिन बाथरूम के बाहर भी गाउंगा। हैशटैगबथरूमसिंगर।

हाल ही में अभिनेता राजकुमार राव और उनकी गर्लफ्रेंड अभिनेत्री पत्रलेखा के साथ शतरंज खेलते दिखाई दिए थे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, राजकुमार को हंसल मेहता की कॉमेडी ड्रामा छलांग में नुसरत भरुचा के साथ देखा जाएगा। वह लूडो, रूही अफजाना जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।

एवाईवी/आरएचए