किसी दिन बाथरूम के बाहर गाना चाहते हैं राजकुमार राव

Rajkummar Rao wants to sing outside the bathroom someday
किसी दिन बाथरूम के बाहर गाना चाहते हैं राजकुमार राव
किसी दिन बाथरूम के बाहर गाना चाहते हैं राजकुमार राव

मुंबई, 13 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव खुद को एक बाथरूम सिंगर मानते हैं। हालांकि वह एक दिन बाथरूम के बाहर गाने का सपना देख रहे हैं।।

अभिनेता अपने इंस्टाग्राम एक तस्वीर साझा किया, जिसमें वह सूट पहने बाथटब पर बैठकर हैंडशॉवर को माइक की तरह पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, मैं गाने का अभ्यास कर रहा हूं, पर एक दिन बाथरूम के बाहर भी गाउंगा। हैशटैगबथरूमसिंगर।

हाल ही में अभिनेता राजकुमार राव और उनकी गर्लफ्रेंड अभिनेत्री पत्रलेखा के साथ शतरंज खेलते दिखाई दिए थे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, राजकुमार को हंसल मेहता की कॉमेडी ड्रामा छलांग में नुसरत भरुचा के साथ देखा जाएगा। वह लूडो, रूही अफजाना जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।

एवाईवी/आरएचए

Created On :   13 Aug 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story