लोन नहीं चुकाने पर राजपाल यादव को 3 महीने की जेल, यह है पूरा मामला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 5 करोड़ का लोन न चुका पाने के मामले में एक्टर राजपाल यादव को सजा का ऐलान हो गया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें 3 माह जेल की सजा सुनाई है। सजा के ऐलान के तुरंत बाद राजपाल यादव को दिल्ली पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है। बता दें कि 8 साल पुराने मामले में राजपाल को यह सजा हुई है।
साल 2010 में राजपाल यादव और उनकी पत्नी ने एक कंपनी से 5 करोड़ का लोन लिया था। यह लोन राजपाल ने अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म "अता पता लापता" के लिए लिया था। लोन समय पर न चुका पाने के कारण कंपनी ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई थी।
Delhi High Court: Actor Rajpal Yadav sentenced to 3-month civil prison was immediately taken into custody by Delhi Police for failing to repay a loan of Rs. 5 crore which Yadav his wife Radha had taken in 2010 to make his directorial debut with Hindi film "Ata Pata Laapata". pic.twitter.com/EOib0yAjJ0
— ANI (@ANI) November 30, 2018
इस मामले में शिकायतकर्ता लक्ष्मी नगर स्थित कंपनी मुरली प्रॉजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड है, जिसने यादव के खिलाफ चेक बाउंस से जुड़ी सात अलग-अलग शिकायतें दर्ज करवाईं थीं। फर्म का कहना था कि राजपाल यादव ने अप्रैल 2010 में "अता पता लापता" नाम से अपनी फिल्म पूरी करने के लिए मदद मांगी थी। एक एग्रीमेंट के तहत राजपाल यादव को फर्म ने लोन दिया था जिसे राजपाल यादव लौटा नहीं पाए, जो चेक उन्होंने फर्म को दिए थे वे भी बाउंस हो गए। इसके बाद फर्म ने यह मामला दर्ज करवाया था।
बॉलीवुड में राजपाल यादव एक जाना पहचाना नाम है। वे अपने हास्य किरदारों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने चुप-चुप के, हंगामा, फिर हेराफेरी, ढोल, मुझसे शादी करोगी, भागम भाग, भूल भुलैया जैसी कॉमेडी फिल्मों में अपने दमदार कॉमिक किरदारों से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है।
Created On :   30 Nov 2018 6:05 PM IST