फिर से सूरज बड़जात्या बना रहे फैमिली फिल्म, सलमान नहीं होंगे हीरो

फिर से सूरज बड़जात्या बना रहे फैमिली फिल्म, सलमान नहीं होंगे हीरो
फिर से सूरज बड़जात्या बना रहे फैमिली फिल्म, सलमान नहीं होंगे हीरो
फिर से सूरज बड़जात्या बना रहे फैमिली फिल्म, सलमान नहीं होंगे हीरो

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म में "मैंने प्यार किया" से लेकर "प्रेम रतन धन पायो" तक राजश्री प्रोडक्शंस और सूरज बड़जात्या की पहली पसंद सलमान खान ही हैं। सूरज की ज्यादातर फिल्मों में प्रेम नाम का किरदार ही होता है। खबर हैं कि सूरज फिर से एक फिल्म लेकर आ रहे हैं, लेकिन इस बार सलमान खान के साथ नहीं बल्कि किसी और हीरो के साथ। यह फिल्म भी पारिवारिक फिल्म होगी। बता दें कि सूरज बड़जात्या की ज्यादातर फिल्मों में सलमान खान ही लीड रोल में नजर आते हैं। 

 

सूरज के असिस्टेंट निर्देशित करेंगे फिल्म

हालांकि सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म की स्टोरी अभी तक फाइनल नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि इस बार की कहानी चार अलग-अलग किरदारों पर बेस्ड होगी। ये इन चारों के रिश्तों की कहानी और सभी किरदार बराबरी का रोल निभाएंगे। इस बार फिल्म को सूरज निर्देशित नहीं करेंगे बल्कि उनके असिस्टेंट डायरेक्टर को ये कमान सौंपी जाएगी, जिन्होंने प्रेम रतन धन पायो में भी काम किया था।

 

बिजी हैं सलमान

 

अब एक बात तो साफ़ है कि इस बार राजश्री की फिल्म में सलमान खान नहीं होंगे। क्योंकि सलमान की डायरी अभी 2019 तक फुल है। इस ईद में रेस 3, फिर दबंग 3 और उसके बाद सलमान फिल्म भारत के लिए बिजी हो जाएंगे। साल 2015 में राजश्री प्रोडक्शंस ने सलमान खान के साथ फिल्म प्रेम रतन धन पायो बनाई। फिल्म ने 210 करोड़ 16 लाख रुपये की कमाई की जबकि सलमान और सूरज बड़जात्या इससे कहीं अधिक की उम्मीद कर रहे थे।

 

हालांकि अब देखने वाली बात ये होगी कि सलमान के बिना सूरज बड़जात्या की यह फिल्म कितना कमाल करेगी। बता दें कि सलमान का करियर इन्हीं कि फिल्म से चमका था। सलमान खान ने सूरज के साथ फिल्म हम साथ-साथ हैं, हम आपके हैं कौन जैसी फिल्मों में काम किया है। सूरज बड़जात्या ने एक विवाह ऐसा भी, विवाह, मैं प्रेम की दीवानी जैसी फैमिली फिल्मों का भी निर्माण किया है। 

Created On :   5 Feb 2018 2:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story