नेल पेंट और मेकअप लगाकर नमाज पढ़ने को लेकर ट्रोल हुई राखी सावंत, लोग बोले- साफ पता चल रहा है दिखावा कर रही हो
डिजिटल डेस्क मुंबई। राखी सावंत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। हाल में उन्होंने अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर धोखाधड़ी और एक्स्ट्रा अफेयर जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसको लेकर केस भी चल रहा है। और आदिल इस समय जेल में है। बता दें कि, आदिल खान दुर्रानी से शादी करने के बाद राखी सावंत ने अपना धर्म बदल लिया था और अब वे फातिमा बन गई हैं। पर्सनल लाइफ में चल रही उथल पुथल के बीच राखी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे नमाज पढ़ती नजर आ रही हैं। उनके इस वीडियो को लेकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
ट्रोल हुई राखी डिलिट किया वीडियो
राखी सावंत ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हेंडल पर शेयर किया था। जिसमें वे ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही है। उन्होंने काले स्कार्फ से अपना सिर ढका हुआ है। वह अपने बेडरूम में हैं और नमाज पढ़ रही हैं। राखी नमाज पढ़ने वाले इस वीडियो को लेकर ट्रोल हो रही हैं। लोग उनके नमाज पढ़ने के तरीके पर कमेंट कर रहे हैं। नमाज के दौरान राखी ने नेल पेंट लगाया हुआ है। जिसे लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। लगातार ट्रोलिंग को देख, राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से नमाज पढ़ने वाला वीडियो डिलीट कर दिया है लेकिन यूट्यूब समेत कई जगहों पर ये वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो देख भड़के लोग
राखी सावंत के नमाज पढ़ने वाले वीडियो को देकर लोग गुस्साए हुए हैं और जमकर राखी को खरी खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “नेल पेंट लगाकर नमाज नहीं पढ़ते हैं सही तरह से पढ़ोगे तो और भी ज्यादा अच्छा लगेगा।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “नाखून पॉलिश लगाकर कौन नमाज पढ़ता है?” एक अन्य यूजर ने लिखा,”बहन साफ पता चला रहा है कि तुम दिखावा कर रही हो।” एक और यूजर ने लिखा, “इबादत खुदा के लिए की जाती है। लाइक्स और कमेंट्स के लिए नहीं।”
Created On :   24 Feb 2023 5:26 PM IST