हम पांच की टीवी पर वापसी से राखी विजन उत्साहित

Rakhi vision excited by the return of Hum Paanch to TV
हम पांच की टीवी पर वापसी से राखी विजन उत्साहित
हम पांच की टीवी पर वापसी से राखी विजन उत्साहित

मुंबई, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री राखी विजन टीवी पर 15 साल से अधिक समय के बाद मशहूर कॉमेडी शो हम पांच की वापसी से बेहद उत्साहित हैं।

हम पांच एक बार फिर 13 अप्रैल से दर्शकों को गुदगुदाने आ रहा है।

शो की कहानी आनंद माथुर, उसकी दूसरी पत्नी बना माथुर और उनकी पांच बेटियों के इर्द-गिर्द घूमती है।

राखी ने कहा, जी टीवी पर हम पांच की वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह सिर्फ इसलिए नहीं है कि शो की आखिरकार वापसी हो रही है बल्कि इसलिए भी है कि यह ऐसे समय में आ रहा है जब कोविड-19 महामारी के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से हर कोई घर में है। वास्तव में यह लोगों की मांग के कारण भी वापस आ रहा है जो केक पर चेरी की तरह है। मुझे अच्छी तरह याद है कि हमने नौ साल तक दर्शकों का मनोरंजन किया और हर एपिसोड के साथ इसकी टीआरपी बढ़ती गई। हम लोगों को हंसाते और आनंद लेते। तो मुझे लगता है कि यह वापस आकर हर किसी का मनोरंजन करने का उचित समय है। शो को देखने के दौरान दर्शक अपनी परेशानियां भूल जाएंगे।

शो में राखी ने स्वीटी माथुर का किरदार निभाया था।

Created On :   10 April 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story