रक्षाबंधन : करीना व सोहा ने तैमूर, इनाया की तस्वीर साझा की

Rakshabandhan: Kareena and Soha shared Taimur, Inayas photo
रक्षाबंधन : करीना व सोहा ने तैमूर, इनाया की तस्वीर साझा की
रक्षाबंधन : करीना व सोहा ने तैमूर, इनाया की तस्वीर साझा की

मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री करीना कपूर खान और उनकी ननद सोहा अली खान ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तैमूर और इनाया की रक्षाबंधन के अवसर पर तस्वीर साझा कीं।

सोहा ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटी इनाया और करीना के बेटे तैमूर की तस्वीर साझा की, जिसमें तैमूर और इनाया पोज देते नजर आ रहे हैं।

सोहा ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, ऑन दी बॉल एंड इन माई कार्नर। हैशटैग हैप्पी रक्षाबंधन।

इसी तस्वीर को करीना ने शेयर करते हुए लिखा, इन्नी सोच रही है कि टिम को यह पॉउट कहां से मिला।

करीना ने सोहा के भाई अभिनेता सैफ अली खान से शादी की है, जबकि सोहा ने अभिनेता कुणाल केमू से शादी की है।

करीना ने 2016 में तैमूर को जन्म दिया, जबकि सोहा ने 2017 में इनाया को जन्म दिया।

Created On :   3 Aug 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story