तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में रकुल प्रीत के हुए 7 साल पूरे
- तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में रकुल प्रीत के हुए 7 साल पूरे
मुंबई, 29 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री रकुल प्रीत रविवार को तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में 7 साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं।
रकुल ने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर 7 साल पहले और अब की तस्वीर शेयर की।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, हैशटैग टीएफआई के 7 साल। मैं तब भी मुस्कुरा रही थी और अब भी मुस्कुरा रही हूं। इसका कारण सभी लोग हैं, जिन्होंने मुझे बेहद प्यार से स्वीकारा। एक दिल्ली के लड़की होने से लेकर एक पक्का तेलुगू अमेयी तक, यह यात्रा बेहद खुबसूरत रहा। प्रत्येक निर्देशक, निर्माता, को-स्टार, सहकर्मी, दोस्त और प्रशंसक को धन्यवाद, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मेरे साथ खड़े रहे, मेरी सराहना की, मेरी आलोचना भी की, ताकि मैं दिन प्रतिदिन बेहतर बनूं। मेरे परिवार, मैनेजर और टीम के बिना कुछ भी संभव नहीं था।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   29 Nov 2020 7:00 PM IST