रकुल प्रीत अपने पापा के साथ चम्पी का लुफ्त उठाती दिखीं

Rakul Preet was seen enjoying Champi with her father
रकुल प्रीत अपने पापा के साथ चम्पी का लुफ्त उठाती दिखीं
रकुल प्रीत अपने पापा के साथ चम्पी का लुफ्त उठाती दिखीं

मुंबई, 20 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह फिलहाल दिल्ली में रहकर अपने परिवार संग समय बिता रही हैं। 21 जून को फादर्स डे के पहले रकुल ने अपने पिता संग अपने रिश्ते की एक झलकी अपने प्रशंसकों संग साझा कीं।

रकुल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक वीडियो क्लिप साझा किया है, जिसमें वह अपने पिता से अपने बालों में ऑयल मसाज कराती दिख रही हैं।

वीडियो के कैप्शन में अभिनेत्री लिखती हैं, चम्पी टाइम विद पप्पी।

रकुल 10 जून को मुंबई से दिल्ली पहुंची। कोरोनावायरस महामारी के बीच उन्होंने सफर करने के अपने अनुभव भी साझा किए थे। सफर से पहले एयरपोर्ट से उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा की थीं, जिसमें उन्हें पीपीई किट, फेस शील्ड, दस्ताने और मास्क के साथ देखा जा सकता था।

अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में वह अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी।

Created On :   20 Jun 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story