रकुल ने दिखाई अपने गोल्फ सेशन की झलकी

Rakul showed his golf session
रकुल ने दिखाई अपने गोल्फ सेशन की झलकी
रकुल ने दिखाई अपने गोल्फ सेशन की झलकी
हाईलाइट
  • रकुल ने दिखाई अपने गोल्फ सेशन की झलकी

मुंबई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने गुरुवार को गोल्फ खेलने का जमकर लुफ्त उठाया।

इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री ने इसकी कुछ तस्वीरें और वीडियोज डाले हैं।

इनमें से एक वीडियो क्लिप में रकुल को खेल को खेलने का प्रयास करते हुए देखा जा सकता है। वह इसमें पिंक पोलो टी-शर्ट में नजर आ रही हैं।

खेल का आनंद लेने के बाद रकुल ने अपनी कुछ सेल्फी भी लीं जिसमें वह काफी थकी नजर आ रही हैं।

इसके कैप्शन में वह लिखती है, 5 घंटे धूप में 18 होल्स खेलने के बाद हालत खराब हो गई..मेरी यही हालत घर पर इतने महीनों तक रहने के बाद भी हुई।

Created On :   30 July 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story