दुनिया के सामान्य होने का इंतजार कर रहीं रकुलप्रीत सिंह
- दुनिया के सामान्य होने का इंतजार कर रहीं रकुलप्रीत सिंह
नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपने एक्सप्रेसिव स्नैपशॉट के जरिए बताया कि वह दुनिया के सामान्य होने का इंतजार कर रही हैं।
तस्वीर में रकुलप्रीत एक मेज पर हाथ के सहारे सिर टिकाए नजर आ रही हैं, साथ वह दूसरी ओर देखती नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने लुक का वर्णन करने के लिए तस्वीर के कैप्शन में लिखा, दुनिया के सामान्य होने का इंतजार करती हुई ..। तस्वीर को वर्तमान में 778 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।
रकुल प्रीत हाल ही में अपने पिता के साथ बाहर निकली थीं, और इसकी झलकी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने एक क्लिप पोस्ट की थी, जिसमें वह अपने आवासीय सोसायटी परिसर में पिता के साथ बैडमिंटन खेलते नजर आ रही थीं।
अभिनेत्री पिछले महीने मुंबई से दिल्ली पहुंची थीं।
--आईएएएस
Created On :   13 July 2020 7:04 PM IST