ये क्या ! रामू ने इस पॉर्न स्टार से कर दी दीपिका पादुकोण की तुलना

Ram Gopal Varma compared Deepika Padukone to pornstar Mia Malkova
ये क्या ! रामू ने इस पॉर्न स्टार से कर दी दीपिका पादुकोण की तुलना
ये क्या ! रामू ने इस पॉर्न स्टार से कर दी दीपिका पादुकोण की तुलना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा जल्द ही अमेरिका की मशहूर पॉर्न स्टार मिया मालकोवा के साथ "गॉड, सेक्स एंड ट्रूथ" नाम की फिल्म ला रहे हैं। राम गोपाल वर्मा लगातार इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। इसी बीच उन्होंने दीपिका पादुकोण की तुलना मिया मालकोवा से कर दी है। दरअसल, दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावती भी राम गोपाल वर्मा की फिल्म के साथ ही इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कॉम्पिटिशन कर रही है। 


पॉर्न एक्ट्रेस मिया खलीफा भी अब करेंगी इंडिया में एंट्री, इस फिल्म में मिला ऑफर

 

ऑनलाइन रिलीज होगी फिल्म God Sex and truth

इस फिल्म को लेकर राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया है कि ""मेरी फिल्म "गॉड, सेक्स एंड ट्रूथ" 26 जनवरी को सुबह 9 बजे फिल्म "पद्मावत" के साथ रिलीज हो रही है GodSexTruth.Online पर. मिया मालकोवा और दीपिका पादुकोण में से बेहतर महिला की जीत होगी।"" अब देखना ये होगा कि दर्शकों को मिया माल्कोवा पसंद आती है या फिर दीपिका पादुकोण।

 

 

 

इसी के साथ राम गोपाल वर्मा ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा," मिया मालकोवा की "गॉड, सेक्स एंड ट्रूथ" और दीपिका पादुकोण की फिल्म "पद्मावत" में सिर्फ एक ही फर्क है कि एक सामाजिक विवाद है और अन्य एक ऐतिहासिक विवाद है।"

 

 

 

GOD, SEX and TRUTH का ट्रेलर रिलीज, देखिए मिया मल्कोवा का सेक्सी अंदाज

 

एक साथ रिलीज हो रहीं फिल्में

 

बता दें कि राम गोपाल वर्मा की ये फिल्म केवल ऑनलाइन प्लेफॉर्म पर ही रिलीज होगी और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म "पद्मावत" थिएटरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज करते हुए राम गोपाल वर्मा ने फेसबुक पर लिखा, ""ये ना तो कोई फिल्म है, ना ही शॉर्ट फिल्म और ना ही सीरिज। ये मिया मालकोवा के बारे में है जो बता रही हैं सेक्स के बारे में वो क्या सोचती हैं और उसका जिदंगी में क्या महत्व हैं।"" राम गोपाल वर्मा ने कहा है कि सनी लियोनी के बाद मिया मालकोवा दूसरी एडल्ट एक्ट्रेस हैं जिनके साथ किसी फीचर फिल्म निर्माता ने काम किया है। 

 

 

 

 

रामू ने अपने सोशल अकाउंट्स ट्विटर और इंस्टाग्राम पर गूगल की एक रिपोर्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने बताया है कि मिया मालकोवा की वेब सर्च पर पॉपुलेरिटी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी से कहीं ज्यादा हो चली है। बता दें कि राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म को लेकर बीजेपी के कई नेताओं ने बैन की मांग भी की है।

   

Created On :   24 Jan 2018 11:54 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story