GOD, SEX and TRUTH का ट्रेलर रिलीज, देखिए मिया मल्कोवा का सेक्सी अंदाज

Ram gopal Varma released the trailer of film GOD SEX and TRUTH
GOD, SEX and TRUTH का ट्रेलर रिलीज, देखिए मिया मल्कोवा का सेक्सी अंदाज
GOD, SEX and TRUTH का ट्रेलर रिलीज, देखिए मिया मल्कोवा का सेक्सी अंदाज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रामगोपाल वर्मा ने एक बार फिर कुछ ऐसा कर दिया है कि जिससे पूरे बॉलीवुड में खलबली मच गई हैं। रामगोपाल वर्मा ने इस बार बोल्डनेस भरा धमाका कर दिया है। उन्होंने अपनी अगली फिल्म "गॉड, सेक्स ऐंड ट्रुथ (God, Sex and Truth)" का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। कुछ दिन पहले इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था। राम गोपाल ने सोशल मीडिया पर इस पोस्टर को शेयर किया था। पोस्टर में पोर्न स्टार से एक्ट्रेस बनने जा रहीं मिया मिल्कोवा उस पोस्टर में बोल्डनेस की सभी सीमाएं तोड़ती नजर आ रही हैं। इस पोस्टर में मिया मिल्कोवा न्यूड बैठी हुईं नजर आई थीं।

सेक्सी सीन की भरमार 

गॉड, सेक्स ऐंड ट्रुथ" फिल्म के ट्रेलर में बोल्ड और सेक्सी सीन की भरमार है। रामगोपाल वर्मा मिया मिल्कोवा को इस फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री में उतारने जा रहे हैं। "गॉड, सेक्स ऐंड ट्रुथ" फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होने वाली हैं। ये फिल्म सेक्स फिलोस्फी से जुड़ी हुई हैं।

फिल्म की कहानी सेक्स और सच्चाई आधारित है। फिल्म के ट्रेलर में मशहूर दार्शनिकों के विचार प्रस्तुत किए गए हैं जो कि सेक्स से जुड़े हैं। बताया गया है कि फिल्म में एमएम करीम ने म्युजिक दिया है।

सनी लियोन के बाद में दूसरी एडल्ट स्टार

बता दें कि फिल्म के ट्रेलर के आने से पहले ही जबरदस्त हाइप क्रिएट हो गई थी। रामगोपाल वर्मा फिर से एडल्ट कंटेंट के साथ फिल्म लेकर आ रहे हैं। उनकी वेब सीरीज "गन्स ऐंड थाईस" भी अपने बोल्ड कंटेंट की वजह से काफी सुर्खियों में आई थी। मिया मिल्कोवा ने लिखा था कि इंडियन फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने मेरे साथ यूरोप में ‘गॉड, सेक्स ऐंड ट्रुथ’ नाम से वीडियो शूट किया है। सनी लियोन के बाद में दूसरी एडल्ट स्टार हूं जिसने किसी भारतीय फीचर फिल्म मेकर के साथ काम किया है।

यौन संबंध और ईश्वर दोनों विषयों को जोड़कर दिखाया जाएगा

रामगोपाल वर्मा ने कहा है कि मिया, सनी लियोनी के बाद दूसरी अडल्ट एक्ट्रेस हैं जिनके साथ किसी फीचर फिल्म निर्माता ने कोई फिल्म बनाई। मिया के आने से सनी लियोन के करिय पर भी संकट आ सकता है। रामगोपाल वर्मा के अनुसार, यह फिल्म क्रांतिकारी सेक्स दर्शन पर आधारित है। इस फिल्म में यौन संबंध और ईश्वर दोनों विषयों को जोड़कर दिखाया गया है। 

दार्शनिकों ने पहले भी इस विषय पर लिखा

यौन संबंध को अक्सर अपवित्र और अधार्मिक करार दिया जाता है। कई दार्शनिकों और मनोवैज्ञानिकों ने इससे पहले इस विषय पर लिखा है। ओशो ने भी "संभोग से समाधि की ओर" में आध्यात्मिक लक्ष्य में यौन संबंध को नकारा नहीं है, बल्कि इससे होते हुए आध्यात्मिक लक्ष्य की प्राप्ति की बात कही गई है। ब्रिटेन में एलेन हॉल सेमिनरी के फादर स्टीफन वांग ने एक बार कहा था कि लोग ब्रह्मचर्य का गलत मतलब निकालते हैं, जबकि ये तो ईश्वर के साथ अनूठा संबंध बनाता है। ये भी एक तरह से प्यार की कला सीखने जैसा है।

 

Created On :   16 Jan 2018 1:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story