एकता कपूर की इस वेब सीरीज के लिए फिर से इंटीमेट हुए राम और साक्षी

एकता कपूर की इस वेब सीरीज के लिए फिर से इंटीमेट हुए राम और साक्षी
एकता कपूर की इस वेब सीरीज के लिए फिर से इंटीमेट हुए राम और साक्षी
एकता कपूर की इस वेब सीरीज के लिए फिर से इंटीमेट हुए राम और साक्षी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीवी जगत की सबसे चर्चित जोड़ी राम कपूर और साक्षी तंवर एक बार फिर से 6 साल बाद एक बार फिर फैंस को चौंकाने के लिए तैयार हैं। दोनों वेब सीरीज "करले तू मोहब्बत" के दूसरे सीजन में इंटिमेट होते दिखेंगे। इससे पहले राम-साक्षी ने 6 साल पहले सीरियल "बड़े अच्छे लगते हैं" के लिए लव मेकिंग सीन शूट किया था। ये सीन अपने समय में टीवी का सबसे बोल्ड सीन था। अब एक बार फिर से दोनों ने एकता कपूर के कहने पर इंटीमेट सीन शूट किया।

एकता कपूर इस शो के दूसरे सीजन को और बड़ा व बेहतर बनाना चाहती थीं। इससे पहले वह शो के फर्स्ट सीजन में भी राम और साक्षी का लव मेकिंग सीन रखना चाहती थीं, लेकिन दोनों ने मना कर दिया। इस बार वह दोनों को मनाने में कामयाब हो गई और हाल ही में दोनों के बीच यह सीन फिल्माया गया। अब एक बार फिर एक वेब सीरीज में राम और साक्षी की वही नजदीकियां सामने आने वाली हैं। बता दें कि दर्शकों को दोनों की जोड़ी काफी पसंद भी आई है। 

हाल ही में इसका ट्रेलर भी लॉन्च किया गया है। पहले सीजन में जहां आपने राम और साक्षी के किरदारों को आपसे में लड़ते-झगड़ते देखा होगा, वहीं दूसरा सीजन रोमांस लेकर आ रहा है।  हालांकि एक इंटरव्यू में एक्ता ने कहा था कि राम और साक्षी के बीच ऐसा सीन दिखाना उनकी सबसे बड़ी गलती थी। उस एपिसोड के बाद टीआरपी 6 से घटकर 2 पर आ गई थी।

वेब सीरीज "कर ले तू भी मोहब्बत सीजन 2" इस बार राम कपूर और साक्षी तंवर के मिलन के बीच कई चुनौतियां भी है। जिनमें से एक तो उन्हें साक्षी के घर से ही मिलती है। प्यार और तकरार की कहानी में एक विलेन भी है, जो वेब सीरीज को और दिलचस्प बनाता है। खास बात यह है कि वह साक्षी तंवर को जानता है और उनसे प्यार का इजहार भी करता है, जबकि साक्षी उसे कुछ नहीं कह पाती है।

 

Created On :   9 Feb 2018 12:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story