राम-लीला मेरे लिए मील का पत्थर साबित हुई : शरद केलकर

Ram-Leela proved to be a milestone for me: Sharad Kelkar
राम-लीला मेरे लिए मील का पत्थर साबित हुई : शरद केलकर
राम-लीला मेरे लिए मील का पत्थर साबित हुई : शरद केलकर

मुंबई, 17 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता शरद केलकर को गोलियों की रासलीला : राम-लीला में उनके निभाए गए किरदार के लिए काफी लोकप्रियता मिली और इस बात से शरद काफी सहमत हैं।

शरद का कहना है कि संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित यह फिल्म उनके लिए मील का पत्थर साबित हुई।

शरद ने आईएएनएस को बताया, गोलियों की रासलीला : राम-लीला मेरे लिए मील का पत्थर साबित हुई। मुझे लगता है कि राम-लीला से लोग मुझे स्वीकारने लगे। एक टीवी अभिनेता से फिल्मों में काम करने तक का यह दौर मुश्किल रहा, लेकिन इसमें मुझे अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली।

शरद का कहना है कि साल 2013 में भंसाली की फिल्म के बाद से यह इंडस्ट्री उन पर काफी मेहरबान रही है।

आने वाले समय में शरद अजय देवगन की फिल्म तानाजी : द अनसंग वॉरियर में नजर आएंगे जिसमें वह छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका को निभाते नजर आएंगे।

Created On :   17 Nov 2019 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story