डिजिटल शो के साथ रैम्बो सर्कस की हो रही वापसी
नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)। देश के सबसे लोकप्रिय और पुराने सर्कस में से एक रैम्बो सर्कस कोविड-19 महामारी के चलते काफी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और अब इसी समस्या का हल निकालते हुए पहली बार यह अपने शो को डिजीटली आयोजित करने जा रहा है। शो को लाइफ इज ए सर्कस यानी जिंदगी एक सर्कस है के शीर्षक के साथ ऑनलाइन प्रसारित किया जाएगा
एक बयान में कहा गया कि कलाबाजी, तमाम तरह के करतब, बेहतरीन और साहसिक स्टंट्स के साथ यह शो पूरे परिवार के लिए मनोरंजन से भरपूर होगा। घर पर बैठकर इसका लुफ्त उठाने के लिए आपको ऑनलाइन टिकट बुक करानी होगी।
इस वर्चुअल फंडराइजर का मकसद रैम्बो सर्कस के जितने भी कलाकार हैं, उनके परिवारों तक आर्थिक मदद पहुंचाना है, जिससे कि वे सभी इस मुश्किल घड़ी का डटकर सामना कर सकें। यानी शो से जितनी भी कमाई होगी, उसे इसके सदस्यों की भलाई व कल्याण के लिए उन्हें दान में दे दिया जाएगा। सबसे पहले बुकस्माइल में सारी धनराशि एनजीओ स्वराधार के पास जमा होगी, जिसके बाद इन्हें रैम्बो सर्कस को सौंप दिया जाएगा।
रैम्बो सर्कस के मालिक सुजीत दिलीप कहते हैं, कुछ दशक पहले बच्चों सहित उनके पूरे परिवार इसे देखना काफी पसंद करते थे। 80 व 90 के दशक में जो बच्चे पैदा हुए हैं, इसके साथ उनकी कई सारी पुरानी यादें जुड़ी हुई हैं।
वह आगे कहते हैं, चूंकि अब आइसोलेशन एक नया मानक बन गया है, ऐसे में हम सर्कस को ऑनलाइन देखने के एक अनोखे अनुभव को लाने का प्रयास कर रहे हैं। लोग बुकमाइशो में जाकर इसके लिए टिकट बुक करा सकते हैं और अपने घर पर बैठकर इसका आनंद ले सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि डिजिटल रूप में इस नई शुरुआत के साथ हमें अपने खोए हुए दर्शकों का साथ फिर से मिलेगा और कला की इस शैली को हम सम्मानित कर सकेंगे।
इस पहल पर टिप्पणी करते हुए नेशनल लक्ष्य लाइव एक्सपीरियंस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ खुराना ने कहा, कोरोनावायरस महामारी व इसके चलते लगाए गए लॉकडाउन के चलते मनोरंजन के कई अन्य पहलुओं के साथ सर्कस पर भी इसका काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। इन सभी चीजों के एक हिस्से के रूप में हमें खुशी है कि हम रैम्बो सर्कस को अपना समर्थन दे सके हैं और इसके डिजिटली प्रसारित होने को लेकर हम बेहद रोमांचित भी हैं। लोगों को स्क्रीन पर सर्कस को देखने का अनुभव दिलाने के लिए हम तैयार हैं।
एएसएन/एसजीके
Created On :   29 Aug 2020 3:30 PM IST