रामदेव ने पहलवानों को सिखाया योग

Ramdev taught wrestlers to yoga
रामदेव ने पहलवानों को सिखाया योग
रामदेव ने पहलवानों को सिखाया योग

टीम डिजिटल, भोपाल. बाबा रामदेव अपने योग के लिए प्रख्यात हैं और योग दिवस (21 जून) से ठीक पहले वे योग का प्रचार करते नजर आए. लेकिन यह योग जरा हटके था. रामदेव ने 2 बार ओलंपिक पदक विजेता रह चुके पहलवान सुशील कुमार को योग सिखाया. इतना ही नहीं योग के साथ-साथ रामदेव ने पहलवान सुशील के साथ कुश्ती में हाथ भी आजमाया.

बाबा रामदेव ने अपने ट्विटर हैंडलर पर 2 फोटो पोस्ट की, जिसमें से एक फोटो में वे एक पहलवान को अपने कंधों पर उठाते दिख रहे हैं. तो वहीं दूसरी तस्वीर में रामदेव उनके साथ योग करते नजर आ रहें है. रामदव ने तस्वीरों के साथ लिखा,"कुछ कुश्ती अभ्यास और ओलंपियन पहलवान सुशील और अन्य पहलवानों को कुछ योग सिखाया." कुछ दिन पहले भी बाबा रामदेव यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ योग करते दिखाई दिए थे.

Created On :   15 Jun 2017 10:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story