जल्द ही हॉलीवुड​​ फिल्मों में दिखाई दे सकते हैं भल्लालदेव राणा!

rana gaggubati is now busy on his hollywood project
जल्द ही हॉलीवुड​​ फिल्मों में दिखाई दे सकते हैं भल्लालदेव राणा!
जल्द ही हॉलीवुड​​ फिल्मों में दिखाई दे सकते हैं भल्लालदेव राणा!

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। सुपरहिट फिल्म बाहुबली​ में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले एक्टर राणा डग्गूबाती साउथ इंडस्ट्री के बहुत ही फेमस एक्टर हैं। उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है और बेबी जैसी सफलतम फिल्म में अपनी छाप छोड़ी है। इन दिनों वे साउथ की फिल्मों के साथ साथ बॉलीवुड की फिल्मों में भी व्यस्त हैं। 

आपके बता दें कि राणा जल्द ही हॉलीवुड फिल्म में डेब्यू करने वाले हैं। वैसे तो इस बारे में अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ, लेकिन एक बहुत ही दमदार किरदार के लिए मेकर्स से उनकी बात चल रही है। फिलहाल राणा तमिल, तेलुगू और हिंदी में बन रही फिल्म "हाथी मेरे साथी" में व्यस्त हैं। यह मूवी राजेश खन्ना की फिल्म हाथी मेरे साथी का ​तमिल रीमेक है। इस फिल्म में राणा डग्गुबाती के साथ पहले कल्कि कोचलिन को साइन किया गया था। लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया। इसके बाद इस फिल्म के लिए मराठी एक्ट्रेस श्रिया पिंलगावकर को साइन किया गया। इसके अलावा इस फिल्म में उनके साथ ​पुलकित सम्राट, विष्णु विशाल, जोया हुसैन जैसे शानदार कलाकार हैं। 

इस फिल्म को प्रभु सोलोमन द्वारा तीन भाषाओं में निर्देशित किया जा रहा है। यह फिल्म इंसान और जानवर के प्रेम की कहानी है और ऐसे ही कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित है। बॉलीवुड की बात करें तो वे जल्द ही अक्षय कुमार के साथ "हाउसफुल 4" में दिख सकते हैं। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े, कृति सेनन, रितेश देशमुख, बॉबी देओल भी होंगे। राणा से जब इस फिल्म के बारे में बात की गई तो उन्होंने इस फिल्म पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उनका कहना था कि इस फिल्म के बारे में अभी कुछ बात करना गलत होगा। फिलहाल राणा ने हाउसफुल ​4 के बारे में सिर्फ इतना कहा कि यह एक महत्वपूर्ण व खतरनाक किरदार होगा।  

Created On :   3 Feb 2019 10:45 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story