बर्थडे स्पेशल: 36 के हुए सांवरिया, प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अफेयर्स के लिए जाने जाते हैं रणबीर

Ranbir Kapoors 36th Birthday , is known for more affair than professional life
बर्थडे स्पेशल: 36 के हुए सांवरिया, प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अफेयर्स के लिए जाने जाते हैं रणबीर
बर्थडे स्पेशल: 36 के हुए सांवरिया, प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अफेयर्स के लिए जाने जाते हैं रणबीर

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  बॉलीवुड के कैसोनोवा बॉय रणबीर कपूर आज अपना 36वां बर्थडे मना रहे है। 28 सितंबर 1982 को रणबीर का जन्म बॉलीवुड के सबसे दिग्गज कपूर खानदान में हुआ। एक्टिंग का हुनर उन्हें विरासत में मिला । पापा ऋषि कपूर और मां नीतू कपूर को परदे पर देखते हुए रणबीर बड़े हुए , वैसे खानदान में लगभग हर सदस्य को उनके सिल्वर स्क्रीन के चमकते सितारे के रुप में देखा। अदाकारी का हुनर बचपन से रणबीर सीख रहे थे, और बॉलीवुड में कदम रखते ही उन्होंने ये साबित किया कि एक्टिंग उनके खून में है। रणबीर ने अपने 12 साल के करियर में अपने किरदारों में कई एक्सपेरिमेंट किए।और यही वजह है कि कपूर खानदान के इस चिराग में बॉलीवुड में एक अलग जगह बनाई।

Created On :   28 Sept 2018 10:19 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story