जग्गा जासूस का प्रमोशन करने दुबई पहुंचे रणबीर-कैट
डिजिटल डेस्क, दुबई. फिल्म जग्गा जासूस का प्रमोशन करने एक्टर रणबीर कपूर और कटरीना कैफ दो दिवसीय दक्षिण भारतीय फिल्म पुरस्कार समारोह में पहुंचे। अबू धाबी में हुए इस समारोह में मशहूर संगीतकार पी बालसुब्रमण्यम को बॉलीवुड में उनके योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके अलावा फंक्शन में कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्म जगत की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। अवॉर्ड फंक्शन के इस छठे संस्करण में अनु सितारा, मंजीमा मोहन, निकी गैलानी, हंसिका मोटवानी , मानो और श्रीया सरन जैसे सितारों ने प्रस्तुति दी।
इस बार अवॉर्ड फंक्शन की थीम दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग की एकता और अखंडता का जश्न मनाना थी। समारोह का आयोजन अबूधाबी पर्यटन और संस्कृति प्राधिकरण ने साथ मिलकर किया गया। समारोह में राणा डग्गुबती, आर माधवन, रकुल प्रीत सिंह, शिवकार्तकियन ,लक्ष्मी मांचू, मोहन बाबू और अनिरूद्ध रविचंदर जैसे साउथ इंडियन कलाकारों ने शिरकत की।
Created On :   3 July 2017 2:23 PM IST