फिल्म राधे की डबिंग से रणदीप ने की काम पर वापसी

Randeep returns to work with film Radhes dubbing
फिल्म राधे की डबिंग से रणदीप ने की काम पर वापसी
फिल्म राधे की डबिंग से रणदीप ने की काम पर वापसी
हाईलाइट
  • फिल्म राधे की डबिंग से रणदीप ने की काम पर वापसी

मुंबई, 16 सितंबर (आईएएनएस)। सलमान खान अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म राधे के लिए काम शुरू कर अभिनेता रणदीप हुड्डा खुद को बेहद आभारी मान रहे हैं।

रणदीप ने बुधवार को अपनी एक तस्वीर साझा कीं, जिसमें वह एक माइक्रोफोन के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर किसी डबिंग सेशन का मालूम पड़ता है।

अपने इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए रणदीप लिखते हैं, काम में वापसी कर आभारी हूं हैशटैगराधे।

किक और सुल्तान के बाद रणदीप को सलमान संग फिर से पर्दे पर देखने के लिए दर्शक काफी रोमांचित हैं।

एक ने लिखा, इस फिल्म के लिए वाकई में बेहद रोमांचित हूं। मेगास्टार सलमान खान के साथ आपकी फिल्म का इंतजार पूरे हरियाणा को है।

किसी दूसरे ने लिखा, बड़े पर्दे पर सलमान खान और आपको देखने का अब और इंतजार नहीं हो रहा है। राधे का बेसब्री से इंतजार है।

एएसएन/एसजीके

Created On :   16 Sept 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story