रंग दे बसंती को हुए 14 साल, भावुक हुए शरमन जोशी

Rang De Basanti turns 14, Sharman Joshi becomes emotional
रंग दे बसंती को हुए 14 साल, भावुक हुए शरमन जोशी
रंग दे बसंती को हुए 14 साल, भावुक हुए शरमन जोशी
हाईलाइट
  • रंग दे बसंती को हुए 14 साल
  • भावुक हुए शरमन जोशी

मुंबई, 26 जनवरी (आईएएनएस)। राकेश ओमप्रकाश की फिल्म रंग दे बसंती को गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुए 14 साल हो गए हैं। यह फिल्म अभी भी लोगों के मन-मस्तिष्क पर छाई हुई है।

फिल्म में अभिनेता शरमन जोशी ने प्रमुख भूमिका निभाई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म के सफर को लेकर अपनी भावनाओं को साझा किया है।

अभिनेता ने फिल्म की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके बगल में आमिर खान, कुणाल कपूर, सिद्धार्थ और अतुल कुलकर्णी नजर आ रहे हैं।

तस्वीर में फिल्म का एक डायलॉग भी लिखा है, जो है, कोई भी देश परफेक्ट नहीं होता है, उसे परफेक्ट बनाना पड़ता है।

रंग दे बसंती में सोहा अली खान, आर. माधवन, वहीदा रहमान, किरण खेर और अनुपम खेर भी थे।

Created On :   26 Jan 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story