मर्दानी 2 में नजर आएंगी रानी मुखर्जी,यश राज फिल्म्स ने किया ऐलान

Rani Mukherjee will be seen in Mardaani 2,
मर्दानी 2 में नजर आएंगी रानी मुखर्जी,यश राज फिल्म्स ने किया ऐलान
मर्दानी 2 में नजर आएंगी रानी मुखर्जी,यश राज फिल्म्स ने किया ऐलान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रविवार को एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा की बेटी आदिरा का तीसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। जिसके बाद ही रानी को लेकर यशराज फिल्मस ने फिल्म अनाउंस की है। फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा ने मर्दानी 2 को मंजूरी दे दी है, फिल्म में लीड रोल में रानी रहेंगी। मर्दानी लिखने वाले गोपी पुथरन को मर्दानी 2 के डायरेक्शन की कमान भी सौंप दी गई है और फिल्म की लीड आर्टिस्ट रानी मुखर्जी ने अपने इस किरदार के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। मर्दानी का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था। फिल्म बाल तस्करी पर आधारित थी और उसमें रानी अपराध शाखा की वरिष्ठ निरीक्षक शिवानी शिवाजी रॉय बनी थीं। 

 

 

रानी ने एक बयान में कहा, मर्दानी, मेरे दिल के बेहद करीब है। हर कोई मुझसे मर्दानी-2 के बारे में पूछने लगा था। गोपी ने बेहतरीन पटकथा लिखी है और मैं फिल्म की शूटिंग शुरू करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। इस फिल्‍म की शूटिंग 2019 की शुरुआत में होगी जबकि फिल्म अगले साल के मध्य में रिलीज होने की उम्मीद है।रोज सुबह जिम में अपनी इस अगली फिल्म की शूटिंग के लिए ट्रेनिंग ले रहीं है। हालांकि रानी का कहना है कि अब तक इस फिल्म के लिए खलनायक का चयन नहीं हो पाया है, लेकिन रानी ने इतना संकेत जरूर दिया है कि वह किरदार काफी खास होगा और जल्द ही कलाकारों की घोषणा होगी। 

 

 

बता दें रानी की फिल्‍म मदार्नी ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्‍छा धमाल मचाया था। इस फिल्‍म में रानी के किरदार की काफी सराहना भी हुई थी। उन्‍होंने इसमें दबंग इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाया था। इस फिल्म को लेकर कहा जाता रहा कि फिल्म आदित्य चोपड़ा ने खासतौर पर रानी मुखर्जी के लिए बनाई थी। फिल्म में रानी  ने जबर्दस्त एक्शन किया था। बता दें, रानी मुखर्जी ने 21 अप्रैल, 2014 को इटली में आदित्य चोपड़ा के साथ शादी की थी। 

 

 

साल 2018 में रानी मुखर्जी ने फिल्‍म हिचकी से दोबारा बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है जिसने ना सिर्फ देश में बल्‍कि विदेश में भी काफी अच्‍छा बिजनेस किया। 

 

Created On :   11 Dec 2018 8:58 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story