रंजीत ने किया महबूबा महबूबा पर डांस, टाइगर बोले अमेजिंग
By - Bhaskar Hindi |3 Jun 2020 5:00 PM IST
रंजीत ने किया महबूबा महबूबा पर डांस, टाइगर बोले अमेजिंग
मुंबई, 3 जून (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेता रंजीत ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसको देखकर टाइगर श्रॉफ दंग रह गए।
दरअसल अभिनेता रंजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह अपनी बेटी के साथ ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले के लोकप्रिय गीत महबूबा महबूबा पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए कहा, 80 साल के करीब..केवल मेरी बेटी अपने इशारों से नचा सकती है।
वीडियो पर टाइगर श्रॉफ ने कमेंट करते हुए लिखा, अमेजिंग गोली अंकल।
जिसके जवाब में उन्होंने कहा, चाचा तो तुम्हारा ही हूं।
अभिनेता रंजीत को 80 के दशक की कई फिल्मों में खलनायक की भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।
Created On :   3 Jun 2020 10:30 PM IST
Tags
Next Story