एक फ्रेम में रणवीर-दीपिका और रणबीर आलिया, मिनटों में वायरल तस्वीर

Ranveer-Deepika and Ranbir -Alia in one frame, picture viral
एक फ्रेम में रणवीर-दीपिका और रणबीर आलिया, मिनटों में वायरल तस्वीर
एक फ्रेम में रणवीर-दीपिका और रणबीर आलिया, मिनटों में वायरल तस्वीर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की, जो सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर के वायरल होने की वजह है, उसमें करण जौहर के साथ शाहरुख खान, आमिर खान, रणवीर-दीपिका और रणबीर-आलिया का एक फ्रेम में नजर आना।

जैसे ही करण ने ये फोटो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की, कुछ ही देर में ये तस्वीर सुर्खियों में आ गई। करण जौहर ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा है - "The biggest block buster ever"

बीती रात आमिर खान, शाहरुख खान, रणवीर- दीपिका, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट करण जौहर से मिलने पहुंचे। इस दौरान ये तस्वीर ली गई जिसे करण ने साझा किया। फोटो में सारे सितारे केजुअल लुक में नजर आ रहे है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फोटो में रणबीर आलिया भी हैं, और रणवीर-दीपिका भी और सभी मस्ती भरे अंदाज में हैं। 

इन दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की चर्चा लगातार हो रही है। ऐसे में इन दोनों कपल्स की बॉन्डिंग देखकर लगता है कि उन्हें एक-दूसरे के गुजरे वक्त से कोई परेशानी नहीं है। 

Created On :   27 Sept 2018 12:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story