अपने अजीबो-गरीब आउटफिट को Miss कर रहे हैं रणवीर सिंह
टीम डिजिटल.नई दिल्ली. रणवीर सिंह का नाम आते ही उनका अजीबो-गरीब दिखने वाला आउटफिट दिमाग में आता है.जितनी तारीफ उनकी जबरदस्त एनर्जी और रीयल लगने वाली एक्टिंग के लिए की जाती है तो उतनी ही आलोचनाओं का शिकार रणवीर सिंह को अपने अजीबो-गरीब आउटफिट के लिए भी झेलनी पड़ती है.
लेकिन इन दिनों वे लंदन में छुट्टियां मना रहे है और यूरोपियन फुटबॉल लीग का लुफ्त उठा रहे है.इस ट्रिप में रणवीर सूट-बूट में नजर आ रहे हैं. अपने इस ट्रिप के कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, लेकिन लगता है सूट-बूट में सजे रणवीर अपना अतरंगी ड्रेसिंग स्टाइल को कुछ ज्यादा ही मिस कर रहे हैं. तभी तो ऐसे में जैसे ही रणवीर को अपने जैसे कपड़े पहने इंटरनेट सेंसेशन और जानेमाने जापानी कॉमेडियन पिकोतारो नजर आए, तो रणवीर को लगा कि उन्होंने उनके ही कपड़े चुरा लिए हैं. रणवीर ने पिकोतारो के साथ एक फनी फोटो पोस्ट किया है जिसमें रणवीर पिकोतारो के कपड़े देख दुखी हो गए.
Created On :   3 Jun 2017 11:06 AM IST