रणवीर सिंह ने टाइगर किंग का मीम किया शेयर
मुंबई, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह हमेशा अपनी करतूत की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक मीम शेयर करके फिर प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर टाइगर किंग से जोए के रूप में मीम शेयर किया है, जिसमें रणवीर एक फोटोशॉप्ड तस्वीर में टाइगर किंग के साथ दिखाई दे रहे है।
रणवीर ने कैप्शन देते हुए पुछा, यह किसने किया।
लॉकडाउन के बीच अभिनेता को इंस्टाग्राम स्टोरी में टाइगर के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। उनका चेहरा एक अमेरिकी चिड़ियाघर कीपर जोए एक्सोटिक की मूल तस्वीर में फोटोशॉप्ड किया गया है।
टाइगर किंग एरिक गोडे और रेबेका चाक्लिन द्वारा लिखित और निर्देशित है। यह जोसेफ एलेन माल्डोनाडो-पैसेज के जीवन और अपराधों पर केंद्रित है, जिसे जोओटिक के रूप में भी जाना जाता है।
Created On :   15 April 2020 6:30 PM IST