स्टाइलिश हैं रणवीर सिंह के नानाजी

Ranvir Singhs grandfather is stylish
स्टाइलिश हैं रणवीर सिंह के नानाजी
स्टाइलिश हैं रणवीर सिंह के नानाजी

मुंबई, 26 अगस्त (आईएएनएस) अभिनेता रणवीर सिंह अपने वाइल्ड फैशन सेंस के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नई तस्वीर पोस्ट की है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उनके नानाजी भी एक स्टाइलिश व्यक्ति हैं।

तस्वीर में रणवीर के नाना जी को फेडोरा हैट और बड़ा स्क्वायर फ्रेम वाला चश्मा पहने देखा गया, साथ ही उन्होंने अपने चश्मे को सपोर्ट देने के लिए उसमें सोने की मोटी चैन जोड़ रखी है।

तस्वीर के कैप्शन में रणवीर ने लिखा है, नानाजी।

वहीं अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने कमेंट सेक्शन में कमेंट किया और रणवीर के नाना को नाना ओजी (ऑरिजनल गैंगस्टर) कहा।

अभिनेता साहिल खट्टर ने लिखा, हर कोई एक गैंगस्टा है, जब तक कि वास्तविक नहीं आ जाता, पाय लागू नाना-जी।

रणवीर वर्तमान में अपनी आगामी बहुचर्चित कबीर खान की 83 की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

एमएनएस/जेएनएस

Created On :   26 Aug 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story