रैपर एबी का रैप ऑफ होप लॉकडाउन पर आधारित

Rapper AB based on the Rapp of Hope lockdown
रैपर एबी का रैप ऑफ होप लॉकडाउन पर आधारित
रैपर एबी का रैप ऑफ होप लॉकडाउन पर आधारित

मुंबई, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी के बीच भारतीय रैपर एबी वायरल अब एक नए ट्रैक, रैप ऑफ होप के साथ आए हैं, जिसके माध्यम से लोगों को चल रहे लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों को पालन करने के बारे में बता रहे हैं।

रैपर एबी वायरल ने लॉकडाउन की थीम वाले रैप में सभी से घर पर रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध किया।

गीत को गीतकार रणजीत सिंह ढंडवार ने लिखा है।

वीडियो प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के टेलीविजन पर संबोधन के साथ शुरू होता है, जिसमें उन्होंने घोषणा की थी कि घातक कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के प्रयास में देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया जा रहा है।

Created On :   15 April 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story