खामखा के साथ रैपर नैजी की लोगों से घर में रहने की अपील

Rapper Naji with Khamkha appeals to people to stay at home
खामखा के साथ रैपर नैजी की लोगों से घर में रहने की अपील
खामखा के साथ रैपर नैजी की लोगों से घर में रहने की अपील

मुंबई, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। रैपर-गीतकार नावेद शेख अपने प्रशंसकों के बीच नैजी के नाम से मशहूर हैं। उन्होंने हाल ही में अपने वीडियो सॉन्ग खामखा के जरिए लॉकडाउन के दौरान लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है।

इस गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं : सुरक्षित है तू घर पे, ना जा रास्तों पे, अपने इस वीडियो सॉन्ग के माध्यम से वह दुनिया भर में फैली कोरोनावायरस महामारी के बीच लोगों को घरों में रहने की अहमियत बता रहे हैं।

उन्होंने कहा, मेरे एल्बम मगरेब के ये सारे गाने मेरे विचारों और भावनाओं का एक विस्तार है। मेरा मानना है कि हम जिस कला की रचना करते हैं, उसमें हमारे विचारों की झलक साफ तौर पर प्रतिबिंबित होने चाहिए और हम सच्चाई को प्रस्तुत करने व सही संदेश को फैलाने की जिम्मेदारी रखते हैं क्योंकि इनसे लोग प्रभावित होते हैं।

नैजी का यह म्यूजिक वीडियो मुंबई शहर के प्रति उनकी एक श्रद्धांजलि है, एक ऐसा शहर जो कभी नहीं सोता है, लेकिन फिर भी कोविड-19 के इस प्रकोप के बीच एक नई वास्तविकता में खुद को ढालने की कोशिश में जुटा हुआ है।

Created On :   16 April 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story