दिल्ली क्राइम के इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीतने से रसिका हुईं सम्मानित

Rasika honored by winning the International Emmy Award for Delhi Crime
दिल्ली क्राइम के इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीतने से रसिका हुईं सम्मानित
दिल्ली क्राइम के इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीतने से रसिका हुईं सम्मानित
हाईलाइट
  • दिल्ली क्राइम के इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीतने से रसिका हुईं सम्मानित

मुंबई, 24 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री रसिका दुग्गल इस बात से बेहद खुश हैं कि उनकी वेब सीरीज दिल्ली क्राइम को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है और यह पहला ऐसा भारतीय शो बन गया है, जिसे इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया है।

महामारी के चलते इस साल वर्चुअली आयोजित किए गए 48वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड में इस भारतीय सीरीज को बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी में अर्जेटीना, जर्मनी और ब्रिटेन के कई शो संग नामांकित किया गया था।

शो में एक पुलिस की भूमिका निभाने वाली रसिका कहती हैं, मैं खुश हूं कि दिल्ली क्राइम इंटरनेशनल एमी के बेस्ट ड्रामा सीरीज में जीत हासिल करने वाली पहली भारतीय सीरीज बन गई है। मैं इस सीरीज का हिस्सा बनकर काफी विनम्र महसूस कर रही हूं, जिसने मुझे इतने संवेदनशील निर्माताओं के साथ काम करने का मौका दिया, जिन्होंने बेहद कुशलता और सावधानी के साथ एक महत्वपूर्ण कहानी को बताने का निश्चय किया। कहानी का जिक्र करने का उनका तरीका साहसिक और संवेदनशील था।

एएसएन/एसजीके

Created On :   24 Nov 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story