रसिका दुग्गल बायोपिक में मुख्य किरदार निभाना चाहती हैं

Rasika wants to play the lead character in the Duggal biopic
रसिका दुग्गल बायोपिक में मुख्य किरदार निभाना चाहती हैं
रसिका दुग्गल बायोपिक में मुख्य किरदार निभाना चाहती हैं
हाईलाइट
  • रसिका दुग्गल बायोपिक में मुख्य किरदार निभाना चाहती हैं

नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री रसिका दुग्गल का सपना है कि वो किसी बायोपिक प्रोजेक्ट में काम करें।

रसिका ने आईएएनएस को बताया, मेरी ख्वाहिश है कि मैं एक बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाऊं।

अभिनेत्री ने हामिद, किस्सा और मंटो जैसी फिल्मों में काम किया है और अपने काम से प्रभावित भी किया है। इसके अलावा मिजार्पुर और दिल्ली क्राइम जैसी वेब सीरीज से भी उन्हें काफी नाम मिला है।

वह अब कुछ मजेदार चीजें करने के लिए कमर कस रही है। राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित उनकी आगामी फिल्म लुटकेस में वे कॉमेडी रोल निभा रही हैं। इसमें उनके साथ कुणाल खेमू, गजराज राव, रणवीर शौरी और विजय राज भी हैं।

रसिका ने कहा, मैंने पहले थिएटर में बहुत सारे कॉमेडी रोल किए हैं और इसका जमकर आनंद लिया है। मुझे लगता है कि यह मेरे स्वभाव में है। लेकिन मुझे अब तक ऐसे रोल करने के मौके नहीं मिले थे।

इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसमें कुणाल को एक मध्यमवर्गीय व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है, लेकिन जब उसे 2000 रुपए के नोटों से भरा एक लावारिस सूटकेस मिलता है तो उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। दूसरी ओर, फिल्म में एक चालाक विधायक (गजराज राव), एक पुलिस अधिकारी (रणवीर शौरी), और एक डॉन (विजय राज) भी हैं।

लुटकेस डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर 31 जुलाई को रिलीज होगी।

Created On :   26 July 2020 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story