रति ने भतीजी के जन्मदिन पर गाया कबीर सिंह का गाना

Rati sings Kabir Singhs song on nieces birthday
रति ने भतीजी के जन्मदिन पर गाया कबीर सिंह का गाना
रति ने भतीजी के जन्मदिन पर गाया कबीर सिंह का गाना

मुंबई, 21 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री रति पांडे अपनी भतीजी के पहले जन्मदिन पर गाना गाने से खुद को नहीं रोक पाईं।

रति के भाई राकेश और भाभी दीपशिखा पिछले साल माता-पिता बने और बुधवार को उन्होंने अपनी बच्ची के एक साल का जन्मदिन मनाया।

इस मौके पर रति ने फिल्म कबीर सिंह का गाना तुझे कितना चाहने लगे हम को गाया। उन्होंने यह गाना अपनी प्यारी सी भतीजी के लिए ही गाया।

रति ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, मेरी परी को उसके इस खास दिन पर यह गाना समर्पित कर रही हूं। यह उसके पसंदीदा गानों में से एक है और उसे अपने पहले जन्मदिन पर मुझसे यह गाना सुनकर काफी अच्छा लगा।

इसके बाद वह अपनी भतीजी के लिए कहती हैं, मैं तुमसे इतना प्यार करती हूं कि इसे किसी भाषा या रूप में बयां कर पाना मेरे लिए मुमकिन नहीं है। तुम हम सभी के लिए एक दुआ की तरह हो..ईश्वर तुम्हें खूब सारी खुशियां और बरकत दें। बुआ की तरफ से ढेर सारा प्यार।

अभिनय की बात करें, तो रति दंगल टीवी पर प्रसारित हो रहे शो देवी आदि पराशक्ति में मुख्य भूमिका निभा रही हैं।

Created On :   21 May 2020 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story