मास्क लगाकर रवीना ने की ट्रेन के केबिन की सफाई

Raveena cleaned the cabin of the train by applying a mask
मास्क लगाकर रवीना ने की ट्रेन के केबिन की सफाई
मास्क लगाकर रवीना ने की ट्रेन के केबिन की सफाई
हाईलाइट
  • मास्क लगाकर रवीना ने की ट्रेन के केबिन की सफाई

मुंबई, 21 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन सफर करने के दौरान अधिक सावधानी बरत रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और तस्वीरें साझा की है, जिसमें वह ट्रेन में अपने केबिन को गीले वाइप्स से साफ करती नजर आ रही हैं।

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए अपने इस पोस्ट में रवीना मास्क पहनी नजर आ रही हैं।

अभिनेत्री ने कहा, ट्रेन के चलने और आराम फरमाने से पहले गीले वाइप्स, सैनिटाइजर से अपने केबिन को रोगाणु मुक्त कर रही हूं। सफर तभी करें, जब बहुत जरूरी हो और कृपया सावधानियां बरतें और दूसरों का भी ख्याल रखें, यह बहुत आवश्यक है।

इसके साथ ही उन्होंने लिखा, हैशटैगथ्रोबैक हैशटैगलास्टवीक एक दिन के काम के लिए बाहर गई थी। सौभाग्यवश एक ऐसे शहर में बंद कमरे के अंदर शूटिंग हुई, जहां कोरोना के एक भी मामले के होने की पुष्टि नहीं हुई है। घर वापस आकर मैं अभी 31 मार्च तक स्व एकांतवास में हूं।

Created On :   21 March 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story