रवीना ने की पीएम केयर्स शो के लिए शूटिंग

Raveena shoots for PM Cares show
रवीना ने की पीएम केयर्स शो के लिए शूटिंग
रवीना ने की पीएम केयर्स शो के लिए शूटिंग

मुंबई, 19 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने हाल ही में पीएम केयर्स फंड के लिए एक शो की शूटिंग की और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन किया। उन्होंने इस तरह से पहली बार किसी शो को फिल्माने के अपने अनुभव भी साझा किए।

इस शो में मेजबान की भूमिका में रहीं रवीना ने अपने अनुभव को साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, वर्तमान समय में हमारे शूटिंग के दिन, जहां हमें अपने मेकअप का फोटोचेक खुद ही करना पड़ता है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शूटिंग करना पड़ता है। पीएम केयर्स फंड के लिए एक शो की मेजबानी की। कैमरे को लगभग पचास फीट की दूरी पर रखकर फिल्माया गया और जूम लेंस के साथ क्लोज शॉट्स लिए गए। आश्चर्य होता है कि अब हमें इस नई स्वाभाविकता के साथ सामंजस्य बिठाना होगा। इसके गुजरने का इंतजार कर रही हूं।

रवीना ने इसके साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें उन्हें खुद अपने मेकअप को चेक करते हुए देखा जा सकता है। यह तस्वीर शूटिंग से पहले उनके फोन से ली गई एक सेल्फी है।

Created On :   19 May 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story