रवीना टंडन ने साझा किया ऋषि कपूर का पुराना वीडियो
मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। रवीना टंडन ने ऋषि कपूर का एक पुराना वीडियो संदेश साझा किया है, जिसमें दिवंगत अभिनेता अभिनेत्री के पिता व दिग्गज फिल्मकार रवि टंडन के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दे रहे हैं। कपूर ने न्यूयॉर्क में अपने कैंसर के इलाज के लिए जाने से ठीक पहले यह वीडियो बनाकर उन्हें भेजा था।
इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए रवीना ने लिखा, इलाज के लिए न्यूयॉर्क जाने से ठीक पहले उन्होंने पापा के लिए यह रिकॉर्ड किया और फिर पापा के जन्मदिन पर हमारे साथ रहकर उन्हें सरप्राइज दिया था। ढेर सारा प्यार, आप हमेशा हमारे घर और हमारे दिलों में रहेंगे चिंटू अंकल। हम आपसे प्यार करते हैं।
ऋषि कपूर ने रवि टंडन के साथ कई फिल्मों में काम किया था। दिवंगत अभिनेता ने अभिनेत्री नीतू सिंह के साथ उनके एसोसिएशन के लिए भी फिल्मकार को धन्यवाद दिया, जो बाद में उनकी पत्नी बन गईं।
वीडियो में दिवंगत अभिनेता कह रहे हैं, हाय रवि जी। सबसे पहले तो मैं आपको 80वें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं, भगवान आपको आशीर्वाद दें ..हमारा रिश्ता तकरीबन 42 साल का है। मैं आपको 1973 से जानता हूं। हमने पहले खेल खेल में काम किया। नीतू और मैं दोनों थे उसमें। उसके बाद हमने एक साथ चार फिल्में की हैं - खेल खेल में, झूठा कहीं का, राही बदल गए, आन और शान। हमारे कामकाजी संबंधों में हमारा बहुत अच्छा तालमेल रहा है और मुझे आपके साथ काम करने में बहुत मजा आया है।
वीडियो में अभिनेता आगे कह रहे हैं, नीतू के साथ मेरा सहयोग आपके कारण हो पाया। हम दोनों की जिंदगी की दो प्रमुख फिल्मों में आपने काम किया। मैं उन पलों को याद करता हूं। रवि जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, आपने हमारे लिए बहुत कुछ किया है।
वह आगे कह रहे हैं, आपकी पत्नी वीना जी बहुत ही प्यारी हैं, आपके बच्चे राजीव, रवीना दोनों बेहद प्यारे हैं। प्रार्थना करता हूं कि आपको सारी खुशियां मिलें। ईश्वर आप पर आशीर्वाद बनाए रखें, आपका स्वास्थ्य सही रहे, आपका जन्मदिन शानदार हो। मुझे लग रहा है कि मैं फिलहाल वहीं हूं। मुझे आपके घर आना है। इसलिए या तो आप इसे पहले देखें या बाद में लेकिन मैं वहां रहूंगा। भगवान भला करें, ढेर सारा प्यार।
दिवंगत अभिनेता ने 30 अप्रैल को आखिरी सांस ली थी।
Created On :   8 May 2020 5:30 PM IST