होली पर बागी 3 के कारोबार में बढ़ोतरी

Rebel 3 business increases on Holi
होली पर बागी 3 के कारोबार में बढ़ोतरी
होली पर बागी 3 के कारोबार में बढ़ोतरी
हाईलाइट
  • होली पर बागी 3 के कारोबार में बढ़ोतरी

मुंबई, 11 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की हालिया रिलीज फिल्म बागी 3 ने होली के दिन अच्छा कारोबार किया। फिल्म की रिलीज के इस पांचवे दिन त्यौहार का खूब रंग चढ़ा।

मंगलवार को फिल्म ने 14.05 करोड़ की कुल कमाई की, जो सोमवार की अपेक्षा काफी ज्यादा रही।

फिल्म व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श ने ट्वीट किया, बागी 3 ने पांचवे दिन छलांग लगाई, होली के त्यौहार ने इसे एक बड़ा धक्का दिया..कुछ स्क्रीन में शो की शुरुआत शाम के तीन बजे के बाद होने के बावजूद भी फिल्म ने दोगुना व्यापार किया..कुल मिलाकर इसने शानदार प्रदर्शन किया..शुक्रवार को 17.50 करोड़ रुपये, शनिवार को 16.03 करोड़ रुपये, रविवार को 20.30 करोड़ रुपये, सोमवार को 9.06 करोड़ रुपये, मंगलवार को 14.05 करोड़ रुपये, कुल मिलाकर फिल्म ने भारत में 76.94 करोड़ रुपये की कमाई की।

अहमद खान द्वारा निर्देशित बागी 3 भारत में 6 मार्च को रिलीज हुई है। इसमें श्रद्धा कपूर और अंकिता लोखंडे भी मुख्य किरदारों में हैं।

Created On :   11 March 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story