बागी फ्रेंचाइजी ने मेरी काफी मदद की : दिशा पटानी

Rebel franchise helped me a lot: Disha Patani
बागी फ्रेंचाइजी ने मेरी काफी मदद की : दिशा पटानी
बागी फ्रेंचाइजी ने मेरी काफी मदद की : दिशा पटानी

मुंबई, 1 मई (आईएएनएस) अभिनेत्री दिशा पटानी का कहना है कि बागी फ्रेंचाइजी ने उन्हें लंबा सफर तय करने में मदद की है।

दिशा ने टाइगर श्रॉफ के साथ साल 2018 में आई फिल्म बागी 2 में काम किया था। इसके बाद बागी 3 में उनका स्पेशल एपीयरेंस भी था।

दिशा का कहना है, अपने डांसिंग स्किल्स को पैना करने से लेकर आखिरकार, बाघी 3 में सोलो परफॉर्मेस देने तक, फ्रेंचाइजी ने मुझे लंबा सफर तय करने में मदद की है। मैं फिर से बागी परिवार का हिस्सा बनने के लिए बहुत आभारी हूं।

बागी 3 को अहमद खान द्वारा निर्देशित किया गया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। इसमें श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख भी हैं।

अभिनेत्री ने आगे कहा, मुझे यह मौका देने के लिए मैं साजिद सर का भी धन्यवाद करना चाहूंगा। मुझे खुशी है कि बागी 3 अपनी डिजिटल शुरुआत कर रही है, जिससे लाखों लोग अपने घरों में आराम से फिल्म देख सकेंगे।

बागी 3 ने 1 मई को डिज्नी और हॉटस्टार वीआईपी पर दुनिया भर में अपना डिजिटल प्रीमियर किया है।

Created On :   1 May 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story