कोरोना वायरस के चलते पीटर रैबिट 2 की रिलीज टली

Release of Peter Rabbit 2 postponed due to Corona virus
कोरोना वायरस के चलते पीटर रैबिट 2 की रिलीज टली
कोरोना वायरस के चलते पीटर रैबिट 2 की रिलीज टली
हाईलाइट
  • कोरोना वायरस के चलते पीटर रैबिट 2 की रिलीज टली

लॉस एंजेलिस, 11 मार्च (आईएएनएस)। दुनिया भर में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पीटर रैबिट 2 : द रनवे की रिलीज को कथित तौर पर अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है।

एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2018 में आई इस बेहद सफल परियोजना के फॉलो अप को सोनी के अधिकारियों द्वारा चार महीनों से अधिक समय तक के लिए टाल दिए जाने का फैसला लिया गया है।

हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक, फिल्म 27 मार्च को रिलीज नहीं होगी, इसके बदले यह अमेरिका सहित दुनिया भर में 7 अगस्त को रिलीज होगी।

अभी हाल ही में जेम्स बॉन्ड की फिल्म नो टाइम टू डाय की रिलीज को नवंबर तक के लिए टाल दिए जाने के बाद इस कदम को उठाया गया।

पीटर रैबिट और इसके सीक्वेल में जेम्स कॉर्डेन ने बीट्रिक्स पॉटर द्वारा रचित शरारती खरगोश को अपनी आवाज दी है, इनके अलावा मार्गोट रॉबी और एलिजाबेथ डेबिकी ने भी इसमें मौजूद किरदारों को अपनी आवाज दी है।

इतालवी प्रशासन द्वारा यहां के सभी सिनेमाघरों को बंद रखे जाने के फैसले और अन्य यूरोपीय सरकारों द्वारा लोगों को वायरस के प्रसार के चलते सावधानी बरतने की सुझाव दिए जाने के बाद यह कदम उठाया गया।

Created On :   11 March 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story