डीआईडी सुपर मॉम्स 3 के जजों के पैनल में शामिल रेमो डिसूजा

Remo DSouza in the panel of judges of DID Super Moms 3
डीआईडी सुपर मॉम्स 3 के जजों के पैनल में शामिल रेमो डिसूजा
रियलिटी शो डीआईडी सुपर मॉम्स 3 के जजों के पैनल में शामिल रेमो डिसूजा
हाईलाइट
  • डीआईडी सुपर मॉम्स 3 के जजों के पैनल में शामिल रेमो डिसूजा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा अपकमिंग डांस रियलिटी शो डीआईडी सुपर मॉम्स 3 में जज के तौर पर शामिल होंगे।

यह शो उन मदर्स को मौका देगा जो हमेशा से डांस में अपना करियर बनाना चाहती थी।

रेमो कहते हैं, सभी सुपर मॉम्स, तैयार हो जाइए, क्योंकि हम आपके ऑडिशन के लिए आपके शहर में आ रहे हैं। ताकि आपको डीआईडी सुपर मॉम्स के जरिए अपनी प्रतिभा दिखाने और अपने सपनों को हासिल करने का मौका मिल सके।

ऑन-ग्राउंड ऑडिशन आने वाले हफ्तों में भोपाल, अहमदाबाद, गुवाहाटी, लखनऊ और चंडीगढ़ में जल्द ही शुरू होंगे।

दूसरे सीजन को गोविंदा, गीता कपूर और टेरेंस लुईस ने जज किया था और होस्ट करण वाही ने किया था। पहले सीजन में मिथुन चक्रवर्ती, जज मर्जी पेस्टनजी और होस्ट जय भानुशाली थे।

डीआईडी सुपर मॉम्स का तीसरा सीजन जल्द ही जी टीवी पर प्रीमियर के लिए तैयार है।

आईएएनएस

Created On :   2 May 2022 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story