सलमान के साथ काम करने मंत्र पढ़ रहीं हैं जैकलीन

remo dsouza making film with salman khan and Jacqueline Fernandez
सलमान के साथ काम करने मंत्र पढ़ रहीं हैं जैकलीन
सलमान के साथ काम करने मंत्र पढ़ रहीं हैं जैकलीन

मुंबई. किसी ने सच ही कहा है अफवाहों के पर लगे होते हैं. उड़कर जाने कहां-कहां तक चली जाती हैं. फिलहाल यही हो रहा है जैकलीन फर्नांडीज़ और रेमो डिसूजा के साथ. कहा जा रहा है कि दोनों सलमान के साथ काम करने वाले हैं एक निर्देशन करेंगे तो जैकलीन लीड रोल में अपोजिट नजर आएंगी. इस बारे में मीडिया ने जब दोनों से जानना चाहा हो तो उन्होंने क्या कहा जानिए...

रेमो डीसूज़ा की डांस फिल्म में. और इस बारे में केवल अफवाहें ही उड़ाई जा रही है. जब रेमो से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोगों को डायरेक्टर से ज़्यादा पता है. वहीं जब जैकलीन से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि वो रोज़ प्रार्थना कर रही हैं कि ऐसा हो जाए. अभी भी मंत्र ही पढ़ रही हैं. अब देखते हैं कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है. जैकलीन ने कहा, सलमान के साथ काम करना सचमुच बेहतरीन अनुभव था और एक बार फिर मौका मिले तो इसे मैं अपना लक मानुंगी. 

Created On :   11 Jun 2017 2:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story