टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में भेद का खत्म होना जरूरी : बरुन सोबती

Removal of distinction in TV and film industry is necessary: Barun Sobti
टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में भेद का खत्म होना जरूरी : बरुन सोबती
टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में भेद का खत्म होना जरूरी : बरुन सोबती
हाईलाइट
  • टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में भेद का खत्म होना जरूरी : बरुन सोबती

नई दिल्ली, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। थ्रिलर वेब सीरीज असुर : वेलकम टू योर डार्क साइड में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता बरुन सोबती का कहना है कि शो के सफल होने के बाद काफी कुछ बदल गया है।

आईएएनएस को दिए एक साक्षात्कार में बरुन ने बताया कि किस तरह से उनके प्रति लोगों के दृष्टिकोण में परिवर्तन आया है। उन्होंने यह भी कहा कि टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री के बीच भेद का खत्म होना आवश्यक है।

बरुन कहते हैं, असुर के बाद काफी कुछ बदल गया है। सबसे पहले तो मुझे ज्यादा काम मिलने लगे हैं। लोग मुझे एक अलग हटके अभिनेता के तौर पर पहचानने लगे हैं। आमतौर पर सबकी सोच यही रहती है कि टीवी से है, पता नहीं कर पाएगा ये रोल या नहीं। मुझे लगता है कि असुर के साथ मैंने उनकी इस मानसिकता में थोड़ा बहुत बदलाव तो जरूर लाया होगा।

उन्होंने आगे कहा, मुझे नहीं पता कि हम टीवी एक्टर्स और फिल्म एक्टर्स के बीच भेद क्यों करते हैं। हम सभी समान हैं। टीवी अलग नहीं है, बल्कि टेलीविजन से कई प्रतिभाशाली अभिनेता उभरकर सामने आए हैं। इस भेद का अंत होना चाहिए। असुर ने मेरे लिए यह किया है।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   19 Sep 2020 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story